logo

दीपावली के बाद बिगड़ी बिहार की हवा, 300 पार हुआ पटना सहित राज्य के 3 बड़े शहरों का AQI

bihar_aqi.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार की राजधानी पटना सहित कई शहरों की हवा लगातार खतरनाक होते जा रही है। दिवाली के बाद इन शहरों की हालत और बिगड़ी है। 1 नवंबर को राज्य के पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। इन राज्यों का AQI 300 पार हुआ है। इस दौरान बिहार का सबसे प्रदूषित शहर पटना रहा, जहां AQI 385 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मुजफ्फरपुर के बुद्धा कॉलोनी में शुक्रवार को AQI 338 तक पहुंच गया।क्या रही दिवाली के बाद राज्य के प्रमुख शहरों के हवा की स्थिति (AQI)
छपरा- 220
आरा- 74
मुंगेर- 216
सिवान- 233
मोतिहारी- 137
गया- 218
पूर्णिया- 249
हाजीपुर- 307
औरंगाबाद- 116
बेगूसराय- 248
भागलपुर- 284
बक्सर- 184
अररिया- 294डॉक्टर ने दी बच्चों को लेकर सलाह
बता दें कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों ने बच्चों को लेकर सलाह दी है। डॉक्टरों ने कहा है कि वातावरण में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर होने पर बच्चों में सर्दी-खांसी और एलर्जी की समस्या काफी गंभीर हो सकती है। ऐसे में आवश्यक है कि बच्चों को प्रदूषण वाले इलाके से दूर रखा जाए। इसके साथ ही यदि प्रदूषण वाले इलाके में जाना अगर जरूरी हो, तो बच्चों को वहां कम से कम समय ही रखें। इस दौरान ध्यान दें कि बच्चों में सर्दी-जुकाम की परेशानी ज्यादा होने पर चिकित्सकों की सलाह अवश्य लें।

जानकारी हो, AQI 100 तक अच्छा, 200 तक सामान्य, 300 तक खराब, 400 तक बहुत खराब और उससे ऊपर डेंजर जोन माना जाता है। 

Tags - Diwali AQI Air Pollution Bihar News News Bihar Bihar latest News